दिल्ली के बीडनपुरा के जिन दुकानों में सोना साफ करने का काम हो रहा था, उसमें से करीब 20-25 दुकानें एमसीडी ने रविवार को सील कर दी है। करोल बाग जोन के अफसरों का कहना है कि मंगलवार को भी सीलिंग का प्लान है। इलाके में करीब 5 हजार से अधिक सोना साफ करने वाली दुकानें हैं। पिछले साल मई में भी यहां 85 दुकानें सील की गई थीं। दुकानदारों का आरोप है कि सीलिंग से पहले उन्हें एमसीडी अफसरों ने नोटिस नहीं दिया था।
दुकानदारों के इस आरोप को नॉर्थ एमसीडी कमिश्नर वर्षा जोशी ने बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि सीलिंग से पहले सभी दुकानदारों को नोटिस दिया था। पूर्व मेयर व पटेल नगर के पार्षद आदेश गुप्ता का कहना है कि यहां के दुकानदारों ने उनसे शिकायत की थी कि सीलिंग से पहले एमसीडी ने उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए मोहलत भी नहीं दी।
" alt="" aria-hidden="true" />