बहराइच के नानपारा कोतवाली अंतर्गत ग्राम भवनपुरवा निकट रायबोझा स्टेशन के पास मंगलवार को एक तेंदुआ गांव में घुस गया। उसने तीन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले के बाद से गांव में दहशत का माहौल रहा।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने गांव पहुंच कर तेंदुए का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और काफी कोशिशों के बाद उसे पिंचरे में कैद कर लिया। खबर की जानकारी मिलने के बाद नानपारा रुपईडीहा की पुलिस भी मौके पर पहुंच हुई थी।